इंसानी फितरत से जुड़े 10 Fact जो आप नहीं जानते होंगे

8 comments
Facebook whatsapp Twitter Google Plus
दुनिया FactPaliyal की चीजों से भरी पड़ी है. आज हम आपको FactPaliyal के कुछ फैक्ट्स बतायेंगे. जो आपको पहले नहीं पता होंगे. तो आइये जानते हैं ये Fact क्या हैं ?




1. अगर आप अपनी भावनाओं का इजहार नहीं करते हैं तो आप अवसाद के शिकार हो सकते हैं.

2. टमाटर खाने से सनबर्न को रोकने में मदद मिलती है.

3. मंगल पर जब सूर्यास्त होता है तो यह नीले रंग का होता है.

4. जो लोग छोटी-छोटी चीजों पर परेशान हो जाते हैं वो दूसरों के मुकाबले ज्यादा केयरिंग होते हैं.

5. एक अध्ययन के मुताबिक मरिजुआना शराब और तम्बाकू से कम हानिकारक है.

6. हाल ही में हुए शोध के मुताबिक पढ़ाई के समय चॉकलेट खाने से आपको चीजें जल्दी याद होती हैं.

7. वैज्ञानिकों के मुताबिक बच्चे अपनी से अपनी बुद्धि प्राप्त करते हैं. यानी की मां अगर बुद्धिमान है तो बच्चा भी बुद्धिमान होता है.

8. अमेरिका के 48 राज्यों में मारिजुआना अवैध है जबकि घोड़े के साथ सेक्स करना सिर्फ 27 राज्यों में ही अवैध है.

9. शोध के मुताबिक अगर आप मुस्कुरा रहे हैं तो आप मेकअप के मुकाबले 70 प्रतिशत ज्यादा आकर्षक लग रहे होते हैं.

10. आपकी जिंदगी में हमेशा एक व्यक्ति ऐसा होता है जिसे देखकर आप किसी भी स्थिति में मुस्कुरा सकते हैं. खराब से खराब स्थिति में भी आप उसे देखकर मुस्कुरा सकते हैं.

उम्मीद है आपको ये Fact पसंद आए होंगे. ऐसे ही और Fact के लिए रोज हमारी वेबसाइट पर आते रहिए और दोस्तों के साथ इन Fact को शेयर करते रहिए.

8 comments: